JEE Main 2023 : जेईई मेन की अधिसूचना 20 नवंबर के बाद होगी जारी
JEE Main 2023 Schedule : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन तिथि जारी कर देगा। जेईई मेन के पहले सत्र जनवरी के लिए पंजीयन प्रक्रिया नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी।
20 नवंबर के बाद एनटीए अधिसूचना जारी कर देगा। वहीं, जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू कर दी जायेगी। इंजीनियरिंग में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी जेईई मेन के पंजीयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
एनटीए ने jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाये रखने को कहा है। जेईई मेन 2023 में भी प्रश्न पत्र दो पार्ट में विभाजित किया जायेगा। पार्ट ए में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि पार्ट बी में न्यूमेरिकल वैल्यू के प्रश्न भरे जायेंगे। पार्ट ए अनिवार्य है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा। वहीं पार्ट बी में 10 प्रश्नों में किन्हीं पांच प्रश्नों का आंसर देना होगा। पार्ट बी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें