UP Board Exam के लिए विद्यालयों की जियो टैंगिग शुरू, राजकीय शिक्षक को सौंपी जिम्मेदारी
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जिले में शुरू हो चुकी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों को विद्यालयों की जियो टैगिंग करने की जिम्मेदारी सौंप दी है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों को आनलाइन बनाया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों की जियो टैंगिग 28 अक्टूबर से शुरू होनी थी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस काम में राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों को लगाया गया है, वह परीक्षा केंद्र बनने के लिए मानक पूरे करने वाले जिले के करीब 200 से अधिक विद्यालयों में जाकर उनकी जियो टैंगिग की कार्रवाई पूरी करेंगे।
बोर्ड स्तर से होगा निर्धारण
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण बोर्ड स्तर से आनलाइन किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड विद्यालयों की सुविधाओं, उपलब्ध मानक व उनकी जियो टैंगिग और जिला केंद्र निर्धारण समिति की रिपोर्ट को परखेगा। उसके बाद अन्नतिम सूची जारी की जारी की जाएगी। आपत्तियां मांगने के बाद अंतिम सूची जनवरी में जारी होगी।
148 थे केंद्र
पिछले वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के एक लाख 17 हजार से अधिक विद्यार्थियों के लिए 148 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार एक लाख 32 हजार के करीब विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। ऐसे में केंद्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन यह 160 से अधिक होती नहीं दिख रही क्योंकि केंद्र बनने के लिए करीब 250 विद्यालयों ने ही अपनी सूचनाएं आनलाइन उपलब्ध कराई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें