UP Board Inter Topper: इंटर टॉपर दिव्यांशी को बहन ने पछाड़ा, दिव्या स्क्रूटनी के बाद टॉपर बनी
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्क्रूटनी के बाद बड़ा फेरबदल हो गया है। प्रदेश की टॉपर दिव्यांशी अब सेकेंड टॉपर हो गई हैं। उनकी जुड़वां बहन दिव्या अब यूपी बोर्ड इंटर की टॉपर बन गई हैं। संभवत यह पहला मामला होगा जब इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम और द्वितीय स्थान जुड़वां बहनों ने हासिल किए हों। यह भी पहली बार ही हुआ है कि स्क्रूटनी के बाद टॉपर बनने वाली ने बहन को ही सेकेंड टॉपर के स्थान पर खिसका दिया हो। एक ही विद्यालय से दो बहनों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने से उनके स्कूल में एक बार फिर खुशियां मनाई गईं।
्जय मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज राधानगर की छात्रा दिव्यांशी ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 477 अंक के साथ 95.4 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश टॉप किया था। प्रधानाचार्य विनय प्रताप ने बताया कि इसी विद्यालय में उसकी जुड़वां बहन दिव्या भी इंटर की छात्रा थी। उसे केवल 433 अंक मिले थे। कम नंबर मिलने से मायूस दिव्या ने स्क्रूटनी का सहारा लिया। स्क्रूटनी हुई तो पता चला कि उसकी परीक्षा कॉपी के नंबर ढंग से जोड़े ही नहीं गए थे। स्क्रूटनी के बाद उसके कुल अंक 479 हो गए, जो टॉपर दिव्यांशी से दो ज्यादा हैं। अब दिव्यांशी ही 95.80 प्रतिशत नंबरों के साथ प्रदेश की टॉपर बन गई है। उसका संशोधित अंकपत्र भी जारी हो गया है।
UP Board Result 2022UP Board Inter Result 2022
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें