UPPCS Result 2021 : डिप्टी एसपी के आधे पदों पर बेटियों का कब्जा, डिप्टी कलेक्टर के 31 फीसदी पदों पर पाई सफलता
सेना और पुलिस में बेटियों की भागीदारी तेजी से बढ़ने लगी है। पीसीएस-2021 में डिप्टी एसपी के 25 में से 12 पदों पर बेटियों का कब्जा रहा। वहीं, डिप्टी कलेक्टर के 31 फीसदी पद बेटियों के नाम रहे। पीसीएस-2021 में 29 प्रकार के कुल 627 पदों में से एक चौथाई पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
सबसे अधिक 29 महिला अभ्यर्थियों प्रधानाचार्य के पद पर चयनित हुईं हैं। कुल 627 पदों में से 141 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। खंड विकास अधिकारी के 36 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के खाते में आए हैं। बीडीओ के 39 में से 14 पदों पर बेटियों का चयन हुआ है। इसके अलावा डिप्टी जेलर के 20 फीसदी पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 30 में से छह पद महिला अभ्यर्थियों को मिले हैं।
वहीं, जेल अधीक्षक के नौ में से दो पदों पर भी महिला अभ्यर्थियों ने चयनित होकर साबित किया है कि वे किसी से पीछे नहीं हैं। इसके अलावा नायब तहसीलदार के 18 फीसदी पदों, वित्त एवं लेखाधिकारी के 25 फीसदी पदों, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं वर्क अफसर के शत प्रतिशत पदों, एक्साइज इंस्पेस्क्टर के 23 फीसदी पदों और टेक्निकल असिस्टेंट (केमेस्ट्री) के 50 फीसदी पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
पद - संख्या
डिप्टी कलेक्टर - 52
डिप्टी एसपी - 25
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी - 3
खंड विकास अधिकारी - 39
जिला पंचायत राज अधिकारी - 4
अधिशासी अधिकारी - 12
कार्य अधिकारी पंचायती राज - 2
अधीक्षक कारागार - 9
उपनिबंधक - 34
गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त - 3
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स - 6
जिला गन्ना अधिकारी - 3
सहायक निदेशक (उद्यान) - 5
सहायक शोध अधिकारी - 2
वित्त एवं लेखाधिकारी - 8
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता - 9
प्रधानाचार्य - 243
प्रबंधक (प्रशासन) -13
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी - 3
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी - 2
आबकारी निरीक्षक - 44
प्राविधिक सहायक (रसायन) - 13
श्रम प्रवर्तन अधिकारी - 5
उपकारापाल - 30
नायब तहसीलदार - 54
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान - 1
सहायक भंडार क्रय अधिकारी - 1
जिला प्रोबेशन अधिकारी - 1
जिला खाद्य विपणन अधिकारी - 1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें