UPSSSC PET 2022 :समाप्त हुई परीक्षा, जानें कब जारी होगा रिजल्ट और क्या है इसका कम्प्लीट एनालिसिस
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में दूसरी बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 15 और 16 अक्तूबर 2022 को आयोजित की गई। इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। PET 2022 का आयोजन राज्य भर में 1200 से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया गया है और इसमें हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का PET में शामिल होना अनिवार्य है। PET के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी एक साल तक होती है और राज्य में पहली बार यह परीक्षा 24 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।
कब जारी होगा रिजल्ट
PET 2022 का आयोजन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि इस परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी होगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPSSSC अगले सप्ताह की शुरुआत में इस परीक्षा की आंसर-की जारी कर सकती है और एक से दो महीने के भीतर इसका रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य में पहली बार आयोजित की गई PET का रिजल्ट जारी करने में आयोग ने तकरीबन दो महीने का समय लगाया था। हालांकि PET 2021 के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी 27 अक्तूबर 2022 को समाप्त हो जाएगी, इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इस परीक्षा का रिजल्ट थोड़ा जल्दी जारी कर सकती है।
क्या है इसका कम्प्लीट एनालिसिस
PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मुताबिक चार पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में अधिकतर प्रश्न ईजी श्रेणी के पूछे गए थे। अलग-अलग शिफ्ट्स के अभ्यर्थियों द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक पेपर ज्यादा कठिन नहीं था और मैथ्स, करेंट अफेयर्स, हिस्ट्री, सोशल साइंस, हिंदी जैसे विषयों के प्रश्न सॉल्व करने में उन्हें ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। हालांकि PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने यह बात जरूर कही है कि डाटा इंटर प्रिटेशन और ग्रॉफ से जुड़े प्रश्न थोड़े कठिन थे। अभ्यर्थियों के मुताबिक इन प्रश्नों ने उन्हें खूब परेशान किया और उनका काफी समय भी इन्हें हल करने में चला गया। अभ्यर्थियों के मुताबिक इसपरीक्षा के 80 से 85 प्रश्नों को हल करने में उन्हें ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार कटऑफ थोड़ा अधिक जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें