जगत तारन की शिक्षिका से 1.14 लाख रुपये ठगे
प्रयागराज, । गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर लेकर एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर साइबर ठगी की शिकार हो गईं। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंशुमाला मिश्र ने 1.14 लाख रुपये की ठगी की जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।पुलिस को बताया कि उन्होंने एसी ठीक कराने के लिए कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। साइबर शातिर ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दो रुपये पेमेंट करने के लिए कहा। बोला कि व्हाट्स एप से रुपये ट्रांसफर कर दीजिए।
अंशुमाला के ऐसा करते ही पहले पांच रुपये और फिर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए। शिक्षिका ने दोबारा कॉल कर शिकायत की तो ठग ने पूरा प्रोसेस फिर से कराया और इस बार 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। शिक्षिका को झांसा देकर उनके दूसरे बैंक खाते से भी हजारों रुपये उड़ा दिए। इस तरह दोनों बैंक खाते से कुल एक लाख 14 हजार रुपये साइबर ठग हड़प गए। इसी तरह अल्लापुर के राम मोहन सिंह क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के चक्कर में साइबर ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से तीन बार में 54 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें