अग्निपथ योजना: अग्निवीर भर्ती के लिए अलग मैदान में होगा अभ्यर्थियों का जुटान, शाम 7 बजे से मिलेगी एंट्री
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 16 नवंबर से शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सेना भर्ती कार्यालय परिसर स्थित रणबांकुरे मैदान में भर्ती होगी, जबकि पास सटे दूसरे मैदान में अभ्यर्थी जुटेंगे। इसके लिए मैदान में सफाई, चिह्नांकन, अभ्यर्थियों के बैठने के लिए स्थान आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से इसमें सहयोग के लिए कई विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांचने के लिए आठ शिक्षक, मेडिकल के लिए सरकारी चिकित्सकों की तैनाती की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए आठ सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ये पुलिसकर्मी छावनी क्षेत्र में अभ्यर्थियों के रैली स्थल तक पहुंचने, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों पर भी निगरानी की जाएगी।
शाम सात बजे से मिलेगी एंट्री
सेना भर्ती कार्यालय के निकट के मैदान में शाम सात बजे से अभ्यर्थियों को एंट्री मिलेगी। रात 12 बजे तक के बाद यहां से निर्धारित संख्या में अभ्यर्थियों को पास के रणबांकुरे मैदान में भेजा जाएगा। ऊंचाई मापने के बाद 1600 मीटर दौड़ समेत अन्य शारीरिक परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण होगा।
आठ के बाद बैरीकेडिंग होगी
देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान आदि समाप्त होने के बाद रैली के लिए छावनी में बैरीकेडिंग शुरू कराई जाएगी। रणबांकुरे मैदान की ओर जाने वाले मार्गों के किनारे बैरीकेडिंग होगी। मैदान में भी दौड़ के लिए घेरा बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें