Assistant Professor Recruitment: विधि का संशोधित परिणाम जल्द आएगा, गलत प्रश्न के खिलाफ कोर्ट गए थे अभ्यर्थी
प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। महीनों से कोर्ट में लंबित विधि विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का अब संशोधित परिणाम आएगा। हाई कोर्ट से इस मामले में फैसला आ गया है। हाई कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 नवंबर को आयोग में परिणाम संशोधन को लेकर बैठक बुलाई गई है। आसार है कि अगले कुछ दिन में संशोधित परिणाम आ जाएगा और फिर साक्षात्कार करवाकर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया : प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-50 के अंतर्गत 47 विषयों में 2002 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया पिछले वर्ष शुरू हुई थी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने जुलाई 2022 तक 46 विषयों में 1941 प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी थी।
विधि विषय के 41 पदों पर साक्षात्कार हुआ था : विधि विषय के 41 पदों के लिए भी साक्षात्कार होना था। साक्षात्कार के लिए इस विषय के 142 अभ्यर्थी सफल हुए थे। चार से सात मई तक साक्षात्कार होना था लेकिन मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण इसके साक्षात्कार पर रोक लगा दी गई। इस विषय के कुछ अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के दो प्रश्नों पर आपत्ति की थी। उनकी आपत्ति का आयोग ने समाधान नहीं किया तो वह हाई कोर्ट चले गए। हाई कोर्ट ने दोनों की जांच के आदेश दिए।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव बोले : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद ने बताया कि अब इसका संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें