डॉ. लालजी निर्मल बोले : अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना से बदलेगी दलितों की तकदीर
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम- अजय) से दलित उद्यमिता के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी, जिससे दलितों की शिक्षा, उनके रहन सहन और उनके रोजगार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। यह बातें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने विकास भवन प्रयागराज के सरस हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाएं अब प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम- अजय) के नाम से जानी जाएंगी और इस योजना की पात्रता तथा अनुदान राशि में बड़ा बदलाव कर दिया गया है।
पहले पात्रता के लिए वार्षिक आय सीमा शहरी क्षेत्रों के लिए 56460 रुपया तथा गामीण क्षेत्रों के लिए 46080 रुपये निर्धारित थी। इस योजना के तहत अनुसूचित जातियों को आय सीमा से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है तथा 2.50 लाख रुपये से कम की वार्षिक आय सीमा के लोगों को योजना में वरीयता दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पूर्व में अनुदान राशि 10 हजार प्रति व्यक्ति निर्धारित थी अब उसे बढ़ाकर 50 हजार रूपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि पीएम अजय योजना के तहत लोग कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, हथकरघा, उद्योग एवं सेवा व्यापार आदि के तहत अब अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत अब क्लस्टर के रूप में योजनाएं संचालित होंगी। अब योजना को क्रियान्वित करने के लिए हर जिले में परियोजना क्रियान्वयन यूनिट बनाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें