Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 नवंबर 2022

डा. महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार, सरिता तिवारी बनीं अपर निदेशक पत्राचार



 डा. महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार, सरिता तिवारी बनीं अपर निदेशक पत्राचार

अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज डा. महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी को प्रयागराज में अपर शिक्षा निदेशक-पत्राचार के पद पर भेजा गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। अभी निदेशक पद की डीपीसी नहीं हुई है लेकिन वरिष्ठता सूची में महेन्द्र देव सबसे ऊपर हैं।

डा. महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह अपर निदेशक माध्यमिक, प्रयागराज के काम के साथ-साथ निदेशक पद की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। अभी तक कार्यवाहक माध्यमिक शिक्षा निदेशक रहीं सरिता तिवारी को अपर निदेशक (पत्राचार), प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा विभाग को कार्यवाहक निदेशक ही मिला है।

बीते 22 अप्रैल 2022 को निदेशक पद पर कार्यरत विनय कुमार पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद बीते सात महीने से विभाग को पूर्णकालिक निदेशक नहीं मिल पाया। उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा के समूह क के अधिकारी डा. महेंद्र देव इस समय विभाग में सबसे सीनियर अधिकारी हैं। जल्द निदेशक के पद पर विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) होने के भी आसार हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि आगे इन्हें ही पूर्णकालिक निदेशक बनाया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें