पीआरएसयू विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर से होंगी
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर के चौथे सप्ताह से शुरू होंगी। यह निर्णय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। साथ ही सामूहिक नकल में दोषी छात्रों की परीक्षा कराने और नकल में शामिल कॉलेजों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई।
राज्य विश्वविद्यालय में पहली बार स्नातक प्रथम वर्ष (बीए, बीएससी और बीकॉम) के छात्र भी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे। अब तक स्नातक छात्रों की परीक्षा वार्षिक होती थी। सभी पाठ्यक्रमों से विषम सेमेस्टर के तकरीबन साढ़े चार लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विषम सेमेस्टर परीक्षा का जल्द विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया विवि शुरू करेगा। सूत्रों की मानें तो स्नातक अंतिम वर्ष के सामूहिक नकल के दोषियों की परीक्षा भी विषम सेमेस्टर परीक्षा के साथ कराने की तैयारी है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार ने बताया कि दिसंबर के चौथे सप्ताह से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। सभी पाठ्यक्रमों के लिए मंडल (प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रयागराज) के 652 कॉलेजों के तकरीबन साढ़े चार लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें