शर्मनाक : शिक्षिका का बनाया वीडियो, किया आपत्तिजनक कमेंट, छात्र गिरफ्तार
मेरठ में किठौर क्षेत्र के एक गांव स्थित विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्रों द्वारा शिक्षिका पर आपत्तिजनक कमेंट करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोपियों ने इस दौरान शिक्षिका का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। शिक्षिका ने छात्रा सहित चार विद्यार्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
शिक्षिका ने किठौर थाने में दी तहरीर में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से इंटर की एक छात्रा और तीन छात्र, उनसे अध्यापन के दौरान और कॉलेज आते-जाते समय अश्लील कमेंट करते आ रहे थे। उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से कई बार की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी तीनों छात्रों ने सहपाठी छात्रा की मदद से शिक्षिका से आपत्तिजनक कमेंट करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शिक्षिका ने आरोपियों के परिजनों से शिकायत की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।
शिक्षिका ने बताया कि वह 12 नवंबर को प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत कर चुकी थी। कक्षा बदलने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा सहित चार विद्यार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर शाम एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि जिन तीन छात्रों व एक छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें से एक छात्रा और एक छात्र सगे भाई बहन हैं।
कहना इनका...
छात्रा सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है- सुचिता सिंह, सीओ किठौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें