CBSE, CISCE बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम-टेबल जल्द जारी होने की संभावना
CBSE, CISCE Board Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिलि फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (CISCE) की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 का टाइम-टेबल जल्द घोषित किया जा सकता है।
सीबीएसई और सीआईएससीई दोनों बोर्ड इस बार एक ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करा रहे हैं। पिछले साल 2022 में सीबीएसई दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं पूरी की थीं।
सीबीएसई ने बताया था कि अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के मध्य में आयोजित कराई जाएंगी, वहीं सीआईएससीई की ओर से अभी कोई ऐलान नहीं किया गया। हाल में सीआईएससीई ने आईसीएसई (Class 10) और आईएससी (Class 12) की फाइनल परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी किए थे। उम्मीद है कि दोनों बोर्ड की ओर से जल्द ही बोर्ड परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
सीबीएसई ने विभिन्न विषयों के सैम्पल पेपर भी प्रकाशित किए हैं जो वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित होने के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। वहीं सीआईएससीई का परीक्षा शेड्यूल वेबसाइट cisce.org पर चेक किया जा सकेगा।
CBSE Exam 2023Cisce SyllabusBoard Exam News
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें