Safaiwala Posts: 8वीं पास-फेल के लिए निकली सफाईवाले के पद पर भर्ती, 50,000 रुपये तक होगी सैलरी
Wellington Cantt Recruitment 2022 For Safaiwala Posts: कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस, वेलिंगटन कैंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस भारत सरकार ने रोजगार समाचार (19 नवंबर-25 नवंबर) 2022 में सफाईवाला पदों के लिए नोटिस प्रकाशित किया है।नोटिफिकेशन में जारी डिटेल्स के अनुसार कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती से जु़ड़ी डिटेल्स पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
पद के बारे में
सफाईवाला के कुल 4 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 2 पद अन- रिजर्व्ड कैटेगरी और 2 पद ओबीसी कैटेगरी के लिए है।
भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
शैक्षणिक योग्यता
वेलिंगटन कैंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा आठवीं पास / फेल की हो। बता दें, जो उम्मीदवार 8वीं में फेल हुए हैं, उनके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों को सफाई से संबंधित कार्य करने में सक्षम होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार को स्थानीय भाषा आनी चाहिए।
सैलरी
जो उम्मीदवार इन पदों पर चुने जाएंगे, उन्हें प्रति महीने 15700 से 50, 000 रुपये (लेवल-1) तक की सैलरी दी जाएगी।
परीक्षा की फीस
उम्मीदवारों को 150 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी। इसके लिए उन्हें
केवल ऑनलाइन मोड [IMPS/NEFT/RTGS] के माध्यम से फीस का भुगतान करना होगा।
यहां करना होगा फीस का भुगतान
नाम : द चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, अकाउंट नंबर: 38748594809,
IFSC कोड: SBIN0000828, बैंक: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Branch: Coonoor (कुन्नूर)
जानें- जरूरी तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 02.12.2022 शाम 5 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा की तारीख- परीक्षा की तारीख के बारे में ईमेल के माध्यम से हॉल टिकट के साथ उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।
उम्र सीमा
01-11-2022 तक ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए।
अन्य / जनरल / UR कैटेगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
डिफरेंटली एबल्ड उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 43 साल होनी चाहिए और जनरल कैटेगेरी के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।
डिपार्टमेंटल उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र डिपार्टमेंट के नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
Wellington Cantt Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wellington.cantt.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब एक्सेल शीट डाउनलोड करें और “Application Template in Excel format” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक्सेस शीट को भरें और उसके साथ स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
स्टेप 4- इसके बाद इन्हें cbwell.rect@gmail.com पर मेल करना होगा और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं वह मेल पर सब्जेक्ट में लिखना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें