SSC GD Constable Cut Off : जानें क्या रही यूपी और बिहार की जीडी कांस्टेबल कटऑफ
SSC GD Constable 2021 Final Result , Cut Off : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, बीएसफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके लिए 23332 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 2598 महिला और 20734 पुरुष अभ्यर्थी हैं। 849 अभ्यर्थियों का रिजल्ट कुछ वजहों से रोका गया है।
- पिछले साल 2021 नवंबर दिसंबर में हुई लिखित परीक्षा में 2,85,201 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था।
- पीईटी पीएसटी टेस्ट का रिजल्ट अगस्त में घोषित किया गया जिसमें 69,287 अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए योग्य घोषित किया गया। सितंबर अक्टूबर माह में डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन हुई।
SSC GD Constable Result , Cut Off : यहां देखें क्या रही कटऑफ
पूरी कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
वर्तमान में भी निकली हुई है जीडी कांस्टेबल की भर्ती
इस बार कांस्टेबल के कुल 24,396 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 21579 और महिला कांस्टेबल के 2626 पद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। इस बार जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से अलग होगी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, अब पेपर एक घंटे का हुआ करेगा। अब पेपर में 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग पहले की तरह होगी लेकिन पहले जहां गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटता था अब आधा अंक कटा करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें