Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 नवंबर 2022

UPPSC PCS-J 2022: पीसीएस-जे के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती जल्द, जान लें परीक्षा व भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ये बातें


 

UPPSC PCS-J 2022: पीसीएस-जे के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती जल्द, जान लें परीक्षा व भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ये बातें

यूपी में न्यायिक सेवा अधिकारियों के चयन के लिए होने वाली पीसीएस-जे भर्ती चार साल बाद शुरू करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 300 से ज्यादा पदों के लिए मंजूरी मिल चुकी है, जिसके लिए आयोग की ओर से जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि आयोग ने इससे पहले 2018 में 610 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसकी चयन प्रक्रिया 20 जुलाई 2019 को पूरी हुई थी। उसके बाद से आयोग ने कोई भर्ती संबंधित अधिसूचना जारी नहीं की है।

अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के 100-100 अंकों के होंगे प्रश्नपत्र

आपको बता दें कि अप्रैल महीने में कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2022 को मंजूरी दी थी कि पीसीएस-जे परीक्षा में अब अंग्रेजी भाषा के 200 अंकों के प्रश्नपत्र के बजाए अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के 100-100 अंकों के प्रश्नपत्र शामिल हों। न्यायिक अधिकारियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है।

जान लें ये जरूरी बातें-

पीसीएस डे भर्ती का हिस्सा बनने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट भारतीय नागरिक होना चाहिए। कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि नियमानुसार अन्य रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी जाती है।

यूपीपीएससी पीसीएस पैटर्न-

यूपीपीसीएस पीसीएस परीक्षा तीन चरण में आयोजित की जाती है। पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरा चरण मेन परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू है।


Uppsc RecruitmentUPPSC PCS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें