UPSC Interview: संघ लोक सेवा आयोग ने आईईएस/आईएसएस 2022 की तिथियां upsc.gov.in घोषित की
UPSC Interview: संघ लोक सेवा आयोग ने आईईएस/आईएसएस 2022 साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2022 साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, आयोग की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सेवा/ इंडियन स्टैस्टिकल सेवा परीक्षा 2022 के साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण 19 दिसंबर 2022 से शुरू होगा। जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है वे इंटरव्यू राउंड में भाग लेने के लिए योग्य माने जाएंगे।
यूपीएससी की इन परीक्षाओं का इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली का इंटरव्यू सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली का इंटरव्यू दोपहर एक बजे से आयोजित किया जाएगा। यूपीएससी इंटरव्यू के कॉल लेटर जल्द ही अभ्यर्थयों के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड/कॉल लेटर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
आयोग ने ट्रैवल रीइंबर्समेंट सुविधा देने का भी फैसला किया है। जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त एजेंटों के जरिए यात्रा करेंगे उन्हें सेकंड स्लीपर ट्रेन का किराया भुगतान कराया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें