इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए 10वीं 12वीं पास आज से करें आवेदन, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें
Indian Navy Agniveer Bharti : इंडियन नेवी में अग्निवीर भर्ती के लिए आज 8 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिलाएं joinindiannavy.gov.in पर जाकर 17 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। नेवी ( Navy Agniveer Recruitment 2022 ) की सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स ( एसएसआर ) और मैट्रिक भर्ती ( एमआर ) के तहत अग्निवीर के पद भरे जाएंगे। एसएसआर भर्ती से 1400 पद और एमआर भर्ती में 100 पद भरे जाएंगे।
पदों का ब्योरा
एसएसआर - पुरुष- 1120 पद, महिलाएं- 280 पद, कुल पद- 1400
एमआर - पुरुष- 80 पद, महिलाएं- 120 पद, कुल पद- 100
क्या है योग्यता
अग्निवीर एसएसआर
मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना जरूरी।
उम्र सीमा - साढ़े 17 साल से 23 वर्ष। ( अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2022 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ हो)
अग्निवीर एमआर में तीन कैटेगरी होगी- शेफ, स्टीवार्ड और हाईजिनिस्ट
योग्यता - 10वीं पास।
उम्र सीमा - साढ़े 17 साल से 23 वर्ष। ( अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2022 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ हो)
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।
फिजिकल टेस्ट
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे।
महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।
लंबाई
पुरुष - 157 सेमी
महिला - 152 सेमी
आवेदन फीस
उम्मीदवार 550 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें