28 December 2022 Daily Current Affairs 28 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स + प्रश्नोत्तरी
[1]. हाल ही में फिजी गणराज्य का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: सित्विनी राबुका
फिजी गणराज्य न्यूजीलैंड के पास दक्षिण प्रशांत महासागर में 300 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है, जिसने 1970 में ग्रेट ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की. फिजी की संसद एक सदनीय है जिसमें 55 सदस्य है. फिजी के संसद का कार्यकाल चार वर्ष का होता है. फिजी की राजधानी सुवा है और इसकी मुद्रा फिजी डॉलर है.
[2]. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहली बार किस देश के साथ भारतीय रूपये में व्यापार प्रारंभ करेगा ?
उत्तर: रूस और श्रीलंका
पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक रूस और श्रीलंका के साथ भारतीय रूपये में व्यापार प्रारंभ करेगा. रूस के दो सबसे बड़े बैंक ‘Sberbank’ और ‘VTB’ बैंक ऐसे पहले विदेशी ऋणदाता है, जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रुपए में अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक लेन-देन करने की मंजूरी मिली है.
[3]. पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय महोत्सव 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
उत्तर: केरल
केरल राज्य में पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव का उद्देश्य अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर जिले के विकास को नई गति देना है. इस महोत्सव में अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जैसे- गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदि.
[4]. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ‘Right To Repair’ पोर्टल किसने लॉन्च की है ?
उत्तर: पियूष गोयल
पियूष गोयल ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ‘Right To Repair’ पोर्टल शुरू की है. इस पोर्टल के जरिए ग्राहकों को सभी कंपनियों के उत्पादों की जानकारी उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं इसके मरम्मत, रेंट और उपलब्धता की जानकारी भी यहाँ मिलेगी.
[5]. हाल ही में चर्चा में रही ‘फेम इंडिया’ योजना का संबंध किससे है ?
उत्तर: इलेक्ट्रिक वाहन
फेम इंडिया का पूरा नाम ‘फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स’ है. यह योजना इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित है. इस योजना का प्रमुख लक्ष्य सब्सिडी प्रदान करके इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करना है. इसका उद्देश्य विश्वसनीय, किफायती और कुशल इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के प्रगतिशील प्रवेश को प्रोत्साहित करना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें