यूपी के गांव-गांव में बच्चे बन रहे मंत्री, पंचायत में खुली राजनीति की पाठशाला
प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में महिला सभा व बाल सभा का गठन किया जा रहा है। गांव के बच्चे मंत्री व उप मंत्री बनाए जा रहे हैं। पंचायती राज निदेशालय की अगुवाई में यह अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान केन्द्र सरकार के निर्देश पर शुरू किया गया है।
इन निर्देशों में कहा गया है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों की विकास योजनाओं के लिए निर्माण प्रक्रिया में महिलाओं तथा बच्चों की सहभागिता सुनिश्चत की जाए। महिला व बाल सभा में पारित प्रस्तावों पर ग्राम सभा की बैठकों में चर्चा की जाएगी और उन पर अमल भी किया जाएगा। इस बारे में पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है।
इन नौ विषयों पर होगा फोकस
1-गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव
2-स्वस्थ गांव
3-बाल हितैषी गांव
4-पर्याप्त जल युक्त गांव
5-स्वच्छ और हरा-भरा गांव
6-आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव
7-सामाजिक रूप से सुरक्षित और न्याससंगत गांव
8-सुशासन वाला गांव
9-महिला हितैषी गांव
महिला सभा
-ग्राम सभा की 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की सभी महिलाएं, महिला सभा की सदस्य होंगी।
-सभा संबंधी अभिलेख/प्रस्ताव तैयार करने और आयोजन की जिम्मेदारी प्रधान व पंचायत सचिव की होगी।
-हर साल कम से कम से दो ग्राम सभा की बैठकों से पहले दो महिला सभा और इसके अलावा दो अर्थात कुल चार महिला सभा के आयोजन अनिवार्य।
बाल सभा
-ग्राम पंचायत में 11 से 18 साल की उम्र तक के बच्चों में से प्रत्येक वार्ड से दो बाल सदस्य (एक बालक-एक बालिका) पंचायत द्वारा चुने जाएंगे।
-सभी नामित बच्चों द्वारा एक बाल सभा अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष चुना जाएगा। दोनों पदों में एक बालक व एक बालिका का होना जरूरी।
-चयनित बाल सभा सदस्यों, बाल सभा उपाध्यक्ष और अध्यक्ष से मिलकर बाल सभा का गठन होगा।
-बाल सभा की बैठक बुलाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान पंचायत सचिव की होगी।
-बाल सभा के सात मंत्रालय होंगे। बाल सभा में से शिक्षा मंत्री व उप मंत्री, सुरक्षा मंत्री व उप मंत्री, खेलकूद व सांस्कृतिक मंत्री व उप मंत्री, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री व उप मंत्री, खाद्य एवं पोषण मंत्री व उप मंत्री, योजना मंत्री व उप मंत्री, संचार व प्रसार मंत्री व उप मंत्री।
-इन मंत्रियों की नियुक्ति बाल सभा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाल सभा की पहली बैठक में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें