Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

पोर्टल पर लिखा सात शिक्षकों का इस्तीफा, दो निलंबित

 

पोर्टल पर लिखा सात शिक्षकों का इस्तीफा, दो निलंबित

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मऊआइमा विकासखंड के सात शिक्षकों के डाटा से छेड़छाड़ के मामले में एक बाबू और एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारी हंडिया व सैदाबाद को संयुक्त रूप से जांच सौंपी गई है। बीएसए के अनुसार वरिष्ठ सहायक मऊआइमा ऋषि प्रकाश शुक्ला और प्राथमिक विद्यालय सिसवा (संविलियन) मऊआइमा के सहायक अध्यापक सुहृदय पांडेय को प्राथमिक जांच में आरोपित किया गया है। इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 गौरतलब है कि मऊआइमा के एआरपी जगत भारतीय, प्राथमिक विद्यालय नजरपुर की शिक्षिका सुनीता चौधरी व सरायभारत के सुत्क्षीण प्रकाश, कंपोजिट विद्यालय सरायबीना के विजय बहादुर यादव व मधुमिता वसु और उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिसेनगंज के शिक्षक प्रवीण शुक्ला के डाटा में छेड़छाड़ कर प्रेरणा पोर्टल पर उनका त्यागपत्र दिखा दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें