Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

UPSC Civil Services Exam 2022: मेंस क्वालीफाई किए हुए उम्मीदवारों के लिए DAF II जारी



 UPSC Civil Services Exam 2022: मेंस क्वालीफाई किए हुए उम्मीदवारों के लिए DAF II जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए डीएएफ फॉर्म जारी कर दिया है। उम्मीदवार upsc.gov.in पर जार फॉर्म भर सकते हैं। कमिशन ने साथ में यह भी कहा है कि इसे सभी उम्मीदवारों को भरना अनिवार्य है। पर्सनेल्टी टेस्ट के लिए क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए इसे 9 से 14 दिसंबर तक भरना अनिवार्य है, जो इसे नहीं भरेंगे, उनका ई सम्मन लेटर फॉर इंटरव्यू नहीं आएगा। इसके साथ ही कमिशन ने यह भी कहा है कि डीएएफ-1 और डीएएफ-2 में कोई में बदलाव कमिशन नहीं करेगा।

आयोग ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार अपने पते, मोबाइल नंबर अगर बदलाव करना चाहते हैं तो email (csmupsc@nic.in) और फैक्स के जरिए कर सकते हैं। इस प्रैस के नोट के जारी होने के 7 दिन के अंदर नोटिस जारी किया जा सकता है।  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आखिरी चरण यानी इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में सबसे अहम भूमिका आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) की ही होती है। आपका डीएएफ आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से यह भरवाया जाता है। इसमें आपके ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, आपकी पसंद, नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी सबकी जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक कॉपी सभी पैनलिस्ट (जो इंटरव्यू ले रहे हैं) के पास भी होती है। इंटरव्यू में अधिकांश सवाल आपके द्वारा डीएएफ में दी गई जानकारी से ही पूछे जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें