
भर्तियों का कैलेंडर जारी हो तो प्रदेश के पचास लाख बेरोजगारों को मिलेगी बड़ी राहत,हर सरकार करती है वादा, पिछले 20 सालों में भर्ती एजेन्सियां जारी नहीं कर सकी
सीकर. प्रदेश के बेरोजगारों के पेपर लीक से लेकर नई भर्तियों की घोषणा सत्ता परिवर्तन के बाद भी सबसे ज्यादा चर्चा में है। पिछले 20 सालों से हर सरकार की तरफ से बेरोजगारों को कैलेंडर के हिसाब से भर्ती कराने का सपना दिखाया जा रहा है। अब नई सरकार ने भी पिछले दिनों लेखानुदान में भी राजस्थान लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कैलेंडर जारी कराकर भर्ती कराने का ऐलान किया है। ऐसे में फिर से युवाओं की आस परीक्षा एजेन्सियों की ओर से जारी होने वाली भर्तियों पर टिकी हुई है। सरकार ने इस साल बजट में 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। हालांकि सरकार ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कौनसे विभाग में कितने पदों पर भर्ती होगी। इस साल बेरोजगारों को शिक्षा, चिकित्सा, राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वायत्त शासन, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों में भर्तियों की सबसे ज्यादा आस है।
इस साल इन विभागों में भर्तियों की आस
शिक्षा विभाग: शिक्षा विभाग की भर्तियों की दौड़ में 18 लाख से अधिक बेरोजगार है। बेरोजगारों को प्रथम श्रेणी व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षक व कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में 15 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों की आस है।
चिकित्सा विभाग: चिकित्सा विभाग में इस साल भी दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने की संभावना है। जबकि इस विभाग में 20 हजार से अधिक पदों की भर्तियां प्रक्रियाधीन है। बेरोजगारों को छात्रावास अधीक्षक, महिला पर्यवेक्षक, पटवारी, तकनीकी सहायक आदि पदों पर भी भर्तियों की आस है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें