Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

उत्तर प्रदेश RO/ARO परीक्षा रद्द करने की UPPSC से मांग को लेकर उम्मीदवारों ने चलाया सोशल मीडिया पर अभियान

 उत्तर प्रदेश RO/ARO परीक्षा रद्द करने की UPPSC से मांग को लेकर उम्मीदवारों ने चलाया सोशल मीडिया पर अभियान


UPPSC द्वारा समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के 11 फरवरी के आयोजन के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल Answer Key और कथित पेपर लीक के दावों के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए 6.5 लाख उम्मीदवारों में से कई उम्मीदवार अब इस परीक्षा को रद्द करने और फिर से कराए जाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ दिया है।

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा UPPSC RO ARO Paper Leak  समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन पंजीकृत 10.76 लाख उम्मीदवारों के लिए हाल ही में 11 फरवरी 2024 को राज्य के 58 जनपदों में बनाए गए 2387 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। हालांकि, परीक्षा (UPPSC RO/ARO Exam 2023) में 64 फीसदी उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए।

परीक्षा के आयोजन के दौरान कई उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से Answer Key जारी होने की जानकारी साझा की। साथ ही, गाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक करने का आरोप कई उम्मीदवारों ने करते हुए हंगामा भी किया। जिसकी जांच UPPSC ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) कराए जाने के साथ-साथ एक आंतरिक समिति 12 फरवरी को गठित की है।



UPPSC RO/ARO Exam 2023 Update: परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभियान

इस बीच कई उम्मीदवार कथित पेपर लीक की जांच के लिए UPPSC द्वारा उठाए गए कदमों को नाकाफी बताते हुए इस इस परीक्षा को ही रद्द करने और फिर से आयोजन की मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न हैशटैग (जैसे - #Cancel_RO_ARO_Exam, #RO_ARO_PAPER_LEAK, #UPPSC_WE_DEMAND_REEXAM, आदि) के साथ बड़ी संख्या में आज यानी बुधवार, 14 फरवरी 2024 की सुबह 10 बजे से पोस्ट किए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उम्मीदवारों द्वारा इन टैग के साथ 2 लाख से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें