देश के 1254 केन्द्रीय विद्यालयों में लॉटरी से मिलेगा दाखिला,कम फीस में टॉप क्लास पढ़ाई का मौका
कल से शुरूहोंगे आवेदन
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में अपने नौनिहालों को पढ़ाने की बाट जोह रहे अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने साल 2024-25 के होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारणी जारी कर दी है। इसके तहत पहली कक्षा के लिए पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रेल को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी । इसके लिए विद्यार्थियों की पहली चयन सूची 19 अप्रेल तथा दूसरी सूची 29 अप्रेल को जारी की जाएगी। इसके बाद भी यदि सीटें खाली रहती है तो तीसरी सूची 8 मई को जारी की जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कक्षा-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले संबंधित स्कूल में सीट की उपलब्धता पर निर्भर है।
इस तरह होगा रजिस्ट्रेशन : कक्षा-एक में प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और ई-मेल के पंजीकरण करना होगा जिससे एक लॉगइन कोड प्राप्त होगा। इस कोड से लॉगइन कर सामान्य जानकारी, माता-पिता का विवरण व दस्तावेज अपलोड करने हैं। स्कूल का चयन कर आवेदन फाइनल सबमिट करना है। इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर से केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अधिकृत एंड्राइड एप डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
एक सेक्शन में होगा 40 बच्चों का दाखिला
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा की सीटें लॉटरी प्रक्रिया से भरी जाएगी। यहां श्रेणियों के अनुसार सीटों की संख्या आरक्षित होती है। एक सेक्शन में 40 बच्चों का दाखिला होता है। इसमें से 27 प्रतिशत या 11 सीट पर ओबीसी,15 प्रतिशत या छह सीट पर एससी,7.5 प्रतिशत या तीन सीट पर एसटी और 25 प्रतिशत या 10 सीट पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला मिलता है।
केन्द्रीय विद्यालयों की कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन तथा कक्षा-2 व उससे आगे की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अप्रेल से शुरू होंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 31 मार्च को न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रेल तक चलेंगे।-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें