स्कूलों में मोबाइल उपयोग पर नियंत्रण के आदेश शिक्षक नेता बोले- ऑनलाइन आदेश बंद करवाएं
कोटा शिक्षण संस्थाओं में मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी किए हैं। वहीं, शिक्षक नेताओं ने कहा कि मोबाइल जरूरी है। यदि मोबाइल के इस्तेमाल के आदेश मिले तो विभाग स्कूलों को भिजवाए जाने वाले ऑनलाइन आदेश बंद करवाएं। इसी से इस पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।संयुक्त निदेशक के जारी आदेश में बताया कि शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग किया जाता है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। शिक्षक क्लासरूम में मोबाइल फोन के उपयोग की प्रवृति की शिकायतें मिल रही है।
इस संबंध में विभाग के अधीनस्थ सभी शिक्षण संस्थाओं में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश जारी किए हैं। इसमें संभाग के सभी राजकीय, मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं एवं सभी स्टाफ को कक्षा-कक्ष एवं शाला परिसर में वार्ता करने पर पाबंदी लगाई जाकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। शाला स्टाफ सदस्यों और छात्र छात्राओं द्वारा एक बार हिदायत देते हुए पुनरावृत्ति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही को प्रस्तावित करें।
निर्देशित किया है कि वे अपना मोबाइल फोन संबंधित स्कूल के संस्थाप्रधान के पास जमा करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे और संबंधित सभी संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया है कि वे स्कूल में नियुक्त उन कर्मचारियों, अधिकारियों के मोबाइल फोन को अपने पास सुरक्षित स्थान पर जमा करेंगे। साथ ही संबंधित विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान गंभीरता से इस आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाए। इन आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय यतीश विजयवर्गीय ने बताया कि इन आदेशों की पालना के निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्कूलों में मौजूदा हालात को देखते हुए मोबाइल अनिवार्य है। पोषाहार से लेकर विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति मोबाइल में दर्ज होती है। विभागीय आदेश रहते हैं। ऐसी स्थिति में स्कूल संस्था प्रधान शिक्षक किस तरह इस आदेश की पालना करेंगे। या तो यह आदेश वापस लिए जाए। अथवा ऑनलाइन आदेश को बंद किया जाए। इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व विभागीय अधिकारियों से मिलेगा।-रास बिहारी यादव, विभाग संगठन मंत्री राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें