Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 20 मार्च 2024

मृतक शिक्षक की पत्नी को अवशेष सेवाकाल का मिले वेतन

 मृतक शिक्षक की पत्नी को अवशेष सेवाकाल का मिले वेतन


कासगंज। मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में हुई शिक्षक की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को दिया। मृतक शिक्षक के पत्नी को अवशेष सेवाकाल का वेतन दिए जाने और हत्या का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी पुलिसकर्मी को कड़ी सजा देने की मांग की है। मुजफ्फरनगर में मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने गए बनारस के शिक्षक धर्मेंद्र की सुरक्षा में तैनात आरक्षी चंद्र प्रकाश ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर मंगलवार को सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के दौरान शोक सभा कर मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि दी।  

 

इसके बाद डीआईओएस को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग की कि मृतक शिक्षक के एक परिजन को नौकरी दी जाए। भविष्य में कॉपी भेजने के लिए माध्यमिक शिक्षक परिषद स्वयं बंदोबस्त करें। आरक्षी ने शिक्षक की हत्या की है हत्या का ही केस दर्ज कर इसके खिलाफ न्यायालय में चार्ज सीट दाखिल की जाए। ज्ञापन देकर मांग करने वालों में राजकीय शिक्षक संघ के सदस्य मदन राजपूत, एदल सिंह, मीरादेवी, रामकरन राज, एवरन सिंह, साहबुद्दीन, एके सिंह, रामजीलाल, जसवीर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें