Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 23 मार्च 2024

UPMSP NEWS: शिक्षक आज से मूल्यांकन कार्य का करेंगे बहिष्कार



 UPMSP NEWS: शिक्षक आज से मूल्यांकन कार्य का करेंगे बहिष्कार

प्रयागराज, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 72 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। प्रदेश के 259 केंद्रों पर 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू होने के एक सप्ताह में 21705770 कॉपियां जांची जा चुकी हैं जो कुल आवंटित 3.01 करोड़ कॉपियों का 72.35 प्रतिशत है। शुक्रवार को एक दिन में 3874397 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं। इस बीच राजकीय हाईस्कूल महंगाव वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या के बाद शिक्षक संगठनों की मांग पर सरकार का जवाब न मिलने से नाराज शिक्षक नेताओं ने शनिवार से मूल्यांकन बहिष्कार का आह्वान किया है।


राजकीय इंटर कॉलेज में विभिन्न शिक्षक संगठनों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 19 मार्च को यूपी बोर्ड के सचिव को ज्ञापन देकर मृतक धर्मेन्द्र कुमार के आश्रित को दो करोड़ मुआवजा देने, हत्यारोपी सिपाही के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर करोठरतम सजा दिलाने, मृत शिक्षक की पत्नी को पेंशन के रूप में शेष सेवा तक पूर्ण वेतन देने, कॉपियां पहुंचाने के काम से शिक्षकों को मुक्त करने और राजकीय हाईस्कूल महंगाव वाराणसी का नाम धर्मेन्द्र कुमार के नाम पर करने की मांग रखी थी। चेतावनी दी थी कि 22 तक मांगे पूरी न होने पर 23 से मूल्यांकन बहिष्कार करेंगे। बैठक में राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय, बीपी सिंह गुट के महामंत्री रविभूषण, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें