आईसीएआर एआईईईए के लिए आवेदन शुरू, अभ्यर्थी 11 मई तक कराएं रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा प्रवेश (आईसीएआर एआईईईए) 2024 स्नातकोत्तर के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वेबसाइट icar.nta.in पर जाकर आईसीएआर एआईईईए पीजी के लिए 11 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 मई तक अपने आइसीएआर एआईईईए पीजी आवेदन पत्र को ऑनलाइन संपादित कर सकेंगे। परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,120 रुपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं एसससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
उम्मीदवारों ने चार, छह वर्ष की अवधि वाला स्नातक कार्यक्रम पूरा कर लिया हो वे आवेदन कर सकते हैं। दो आईसीएआर-डीम्ड विश्वविद्यालयों, अर्थात् भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) व राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) में विशिष्ट पाठ्यक्रमों को छोड़कर, तीन साल की स्नातक की डिग्री वाले आवेदकों को आईसीएआर-एयू प्रणाली के तहत एयू में आईसीएआर एआईईईए पीजी के माध्यम से प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा। दोनों संस्थानों के इन पाठ्यक्रमों के लिए, तीन साल की डिग्री के साथ स्नातकों के प्रवेश सहित संबंधित आईसीएआर-डीयू के पात्रता मानदंड लागू होंगे। परीक्षा के लिए 31 अगस्त 2024 को उनकी आयु कम-से-कम 19 वर्ष होनी चाहिए।
र्जईई मेन का प्रश्नपत्र, आंसर-की व रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दी है। जेईई मेन अप्रैल बीई-बीटेक परीक्षा चार से नौ अप्रैल तक हर दिन दो शिफ्टों में हुई थी। एनटीए की ओर से पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है। जेईई मेन अप्रैल सेशन का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया जाना संभावित है। इसके बाद जेईई एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होंगे।
सीयूईटी का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिये कुल 190 विवि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें