BED Vs BTC Latest News: बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक में मान्य करने के लिए ब्रिज कोर्स बनेगा नया आदेश जारी
BED Vs BTC Latest News: बीएड अभ्यर्थियों के लिए लगातार फिर से नयी खुशखबरिया देखने को मिल रही हैं। जितने भी बीएड अभ्यर्थी हैं इनका प्राथमिक विद्यालयों में मान्य करने हेतु फिर से नया आदेश पारित हो चुका है। अगर आप एक बीएड अभ्यर्थी हैं तो आपको यह पूरी खबर जरूर जानना चाहिए। क्योंकि ब्रिज कोर्स को लेकर यह अपडेट है क्योंकि प्राथमिक विद्यालय में तभी बीएड अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं जब अभ्यर्थियों को बीएड ब्रिज कोर्स कराया जाए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 को यह आदेश जारी किया था कि बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालय में अब नहीं पढा सकेंगे। लेकिन एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आदेश जारी हुआ है। वहीं पर यूपी सरकार के माध्यम से भी आदेश जारी हुआ है पूरी जानकारी आज के इस लेख के माध्यम से विस्तार से साझा की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने बीएड शिक्षकों को दी राहत ( BED Vs BTC Latest Update )
सुप्रीम कोर्ट ने B.ed शिक्षकों को बड़ी राहत प्रदान की है। जैसे की बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां पर 11 अगस्त 2023 के पहले प्राथमिक विद्यालय में बीएड अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में नियुक्त थे अब इन बीएड अभ्यर्थियों को यह कंफ्यूजन था कि कहीं सुप्रीम कोर्ट हमें भी बाहर न कर दे! क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को यह आदेश दिया था कि इस बीएड अभ्यर्थियों को ऐसे ट्रेनिंग दी ही नहीं जाती कि वह प्राथमिक में पढा सके इस वजह से जितने भी बीएड शिक्षक नियुक्त थे। उन बीएड शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम तौर पर आदेश जारी कर दिया है और यह क्लियर कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 11 अगस्त 2023 के बाद प्रभावी माना जाएगा। जितने भी बीएड शिक्षक अपने पद पर नियुक्ति है उनके लिए ही यह ब्रिज कोर्स बनेगा। समस्य राज्यों के शिक्षकों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है।
बीएड शिक्षकों के लिए बन जाएगा नया ब्रिज कोर्स ( BED Teacher Bridge Course )
बीएड शिक्षकों के लिए काफी बड़ी अपडेट आ चुकी है। जैसे कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 11 अगस्त 2023 के पहले जितने भी B.Ed डिग्री धारक नियुक्त थे। उन्हें अब प्रशिक्षण के माध्यम से B.Ed कोर्स करना होगा। 6 महीने का यह B.Ed का कोर्स होगा जो कि NCTE को सुप्रीम कोर्ट ने आदेशित किया है कि 28 जून 2018 की अधिसूचना के आधार पर 11 अगस्त 2023 से पूर्व जितने भी नियुक्त बीएड शिक्षक हैं इन्हें 6 महीने का ब्रिज कोर्स तैयार किया जाए और कराया जाए। NCTE शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार यह कोर्स तैयार करने जा रहा है। अब इस ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम जैसे ही तैयार हो जाता है उसे पूरी तरह से सार्वजनिक कर दिया जाएगा और तय समय सीमा में बीएड शिक्षकों को उसे पूरा भी कर लेना होगा। जो भी बीएड शिक्षक ब्रिज कोर्स नहीं पूरा करेंगे वह नियुक्ति से बाहर हो जाएंगे। यहां पर एक और बड़ी अपडेट यह है कि जितने भी केंद्र शासित राज्य हैं यहां पर यह आदेश लागू होगा इसके अलावा जितने अभ्यर्थी है ब्रिज कोर्स करना बेहद जरूरी रहेगा। ब्रिज कोर्स के दौरान वह असफल होते हैं तो उनकी नियुक्ति भी अमान्य हो जाएगी।
क्या आगामी प्राथमिक भर्ती के लिए भी ब्रिज कोर्स से बीएड प्राथमिक में सम्मिलित होंगे ( BED Latest Update Today )
जितने भी आगामी प्राथमिक शिक्षक भर्ती आएंगी क्या सभी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी बीएड मान्य होंगे? जैसे कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NCTE भी ब्रिज कोर्स के लिए पाठ्यक्रम जारी करें और ब्रिज कोर्स करें तो आपको बता देते हैं सिर्फ 11 अगस्त 2023 के पहले जितने भी बीएड शिक्षक नियुक्त थे, उनके लिए ही यह आदेश जारी किया गया है। अब जो भी नयी प्राथमिक शिक्षक भर्तियां आएंगी। उसमें भी अगर अभ्यर्थियों को नहीं सम्मिलित किया जाएगा और आगामी समय में सिर्फ डीएलएड और बीटीसी अभ्यर्थी ही नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित हो सकेंगे यह ब्रिज कोर्स सिर्फ बीएड शिक्षकों के लिए बनेगा जो कि पहले से ही नियुक्त है।
FAQ's
प्रश्न- क्या B.Ed शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स बनेगा ?
उत्तर- बीएड शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स बनेगा लेकिन जो पहले से बीएड शिक्षक नियुक्ति उनके लिए सिर्फ बीएड कोर्स मान्य रहेगा।
प्रश्न- क्या ब्रिज कोर्स के माध्यम से आगामी प्राथमिक शिक्षक की भर्ती में बीएड सम्मिलित हो सकेंगे ?
उत्तर- आगामी प्राथमिक शिक्षक भर्तियो में बीएड अभ्यर्थी ब्रिज कोर्स के माध्यम से नहीं सम्मिलित हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें