Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

मिसाल : बाल विवाह से बची छात्रा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में अव्वल


 मिसाल : बाल विवाह से बची छात्रा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में अव्वल


तिरुपति। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में बाल विवाह से बाल-बाल बची और पढ़ाई के लिए हर मुश्किलों को पार करने वाली एक छात्रा ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। छात्रा एस निर्मला ने परीक्षा में 440 में से 421 अंक हासिल किए। कुरनूल जिले के अडोनी मंडल के पेद्दा हरिवनम गांव की रहने वाली निर्मला ने पिछले साल 537 अंकों के साथ एसएससी परीक्षा पास की थी। निर्मला के गरीब माता-पिता की एसएससी की परीक्षा के बाद उसकी शादी करने की योजना थी। निर्मला की तीन अन्य बहनों की वे पहले ही शादी कर चुके हैं। माता-पिता ने उसे यह कहकर समझाने की कोशिश की कि वे अब उसकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास कोई जूनियर कॉलेज भी नहीं है। इसलिए उनके लिए उसकी पढ़ाई को जारी रखना काफी कठिन होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें