एक बड़ा हाथी तालाब के पानी में गया, अब वो बाहर कैसे निकलेगा?
General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.
इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, इसमें कुछ फनी सवाल भी दिए गए हैं, जिनके जवाब आप अपने दोस्तों से भी पूछ सकते हैं...
सवाल- छगन और मगन दोनों दोस्त हैं, छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे दिए तो अब बताओं अंडे किसके हुए?
जवाब- अंडे तो मुर्गी के ही होंगे.
सवाल- भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
जवाब- भारतीय संविधान को पहली बार 1950 में संशोधित किया गया था.
सवाल- एक हाथी तालाब के पानी में गया, अब वो बाहर कैसे निकलेगा ?
जवाब- तालाब में पानी था, इसलिए हाथी गीला होकर बाहर निकलेगा.
सवाल- भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फ़ॉलो की जाती है?
जवाब- मिनिमम रिज़र्व सिस्टम
सवाल- कौन से दो शहरों को ट्विन सिटीज कहा जाता है?
जवाब- हैदराबाद और सिकंदराबाद को जुड़वां शहरों के रूप में जाना जाता है, क्योंकि दोनों ही शहरों की सभ्यता और संस्कृति आज भी एक जैसी है.
सवाल- किस शहर को 'द क्वीन ऑफ़ हिल्स' कहते है?
जवाब- दार्जिलिंग को 'द क्वीन ऑफ़ हिल्स' (Queen of the Hills) कहा जाता है. दार्जिलिंग चाय के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
सवाल- 'Canis Lupus Familiaris' किस जानवर का साइंटिफिक नाम है?
जवाब - कुत्ते का ही साइंटिफिक नाम कैनिस ल्यूपस फैमिलियरीस है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें