General Knowledge GK Quiz: इंसान के शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
General Knowledge Quiz: आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं तो यहां जानिए इसका जवाब. इसके साथ ही यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं...
सवाल- भारत में काली नदी किसे कहा जाता है?
जवाब- शारदा नदी को काली और महाकाली नदी के नाम से जाना जाता है. यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 3,600 मीटर (11,800 फीट) की ऊंचाई पर हिमालय के कालापानी से निकलती है.
सवाल- आप किसी गेंद को पूरी ताकत लगाकर कैसे फेंकेंगे कि वो आपके पास वापस आ जाए, शर्त ये है कि गेंद किसी चीज से ना उछले, न ही इससे कुछ भी जुड़ा हुआ हो और न कोई भी इसे पकड़कर आपके पास फेंक सकता है?
जवाब- गेंद को सीधे हवा में फेंकें.
सवाल- एक किसान के पास 17 भेड़ें हैं और 9 को छोड़कर बाकी सभी मर जाती हैं, कितनी बाकी हैं?
जवाब- एक किसान के पास 6 भेड़ें बाकी हैं.
सवाल- आप एक सफेद टोपी लाल समुद्र में गिरा दें तो वह क्या बन जाएगी?
जवाब- टोपी गीली हो जाएगी.
सवाल- एक कंपनी का मालिक दूसरे से पूछता है: तुम्हारे कर्मचारी सुबह हमेशा समय पर कैसे आते हैं?"
जवाब- कंपनी में 30 कर्मचारी काम करते हैं और पार्किंग केवल 20 है.
सवाल- मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
जवाब- होंठ इंसान के शरीर का एकलौता ऐसा अंग है जहां कभी पसीना नहीं आता.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें