Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

UP Weather Today: मौसम में होगा बदलाव, किसान रहें सचेत


 

UP Weather Today: मौसम में होगा बदलाव, किसान रहें सचेत


लखनऊ : क्राप वेदर वाच ग्रुप ने मौसम में आने वाले बदलाव के बाबत किसानों को सचेत करते हुए कुछ सुझाव दिए हैं। शुक्रवार को उप्र कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य सचिव व वैज्ञानिक अधिकारी डा. विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई क्राप वेदर वाच ग्रुप की बैठक में 13 से 15 अप्रैल के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 14 अप्रैल को आगरा, सहारनपुर, मेरठ, झांसी व मुरादाबाद मंडल में कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, 19 से 25 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि रबी की तैयार फसलों की कटाई कर सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें। भंडारण से पूर्व अनाज को अच्छी तरह सुखाने की सलाह भी दी गई है, ताकि नमी की मात्रा 10 प्रतिशत से अधिक न हो। क्राप वेदर वाच ग्रुप ने किसानों को फसल अवशेष खेतों में न जलाने ही हिदायत भी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें