पुरानी पेंशन विकल्प पत्र भरने में शिक्षक बरतें विशेष ध्यान
अंबेडकरनगर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में जिला अध्यक्ष कमाल अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 मार्च 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का फैसला किया, जिसका शासनादेश भी उसी दिन जारी कर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कमाल अहमद ने कहा कि यह लड़ाई कुछ विशेष शिक्षकों की थी, जो केंद्रीय मेमोरेंडम के आधार पर हुई है। उन्होंने बताया कि विशिष्ट बीटीसी वेल्फेयर एसोसिएशन पिछले 16 वर्षों से प्रदेश से लेकर केंद्र तक इस मुद्दे पर संघर्षरत है।
इस अवसर पर विवेक मणि सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए विकल्प पत्र भरने में किसी भी प्रकार की गलती न करने की सलाह दी। टांडा ब्लॉक अध्यक्ष गयूर अहमद अंसारी ने विकल्प पत्र के तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की और उसमें सलंग्न दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2004, और उर्दू बीटीसी 2005 के शिक्षक शामिल हैं।
प्रदेश सलाहकार राकेश रमन यादव ने सभी को बधाई दी और कहा कि अब हमें पेंशन की लड़ाई में और भी हिम्मत मिलेगी। एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है, और अब आखिरकार उनके प्रयास रंग ला रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें