परिषदीय विद्यालयों का समय 8 से 2 बजे करने की मांग: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का ज्ञापन
बरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की टीम ने आज जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय को 1 अक्टूबर से प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक करने की मांग की। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव कुमार शुक्ल जी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया गया।संघ के नेताओं ने बताया कि वर्तमान में स्कूलों का समय 9 बजे से 3 बजे तक है, जो गर्मी के मौसम में छात्रों के लिए कठिनाई पैदा कर रहा है। इस दौरान उमस और अधिक गर्मी होने से छात्र वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने बताया कि पूरे वर्ष छात्रों के लिए शैक्षणिक समय 6 घंटे का है, और मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए समय परिवर्तन की आवश्यकता है।ज्ञापन देने वालों में का० जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, जिला महामंत्री विनोद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर उपाध्याय, और अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन की अपील की ताकि छात्रों को अधिक गर्मी और कठिनाइयों से राहत मिल सके।
शैक्षिक समुदाय की चिंता
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस मामले में सभी शिक्षकों और अभिभावकों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन से छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा और वे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें