Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आवाज़ विधायकों से मिली मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आवाज़ विधायकों से मिली मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन

बिलारी। ब्लॉक बिलारी और ब्लॉक कुंदरकी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर स्थानीय सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। आंगनबाड़ी वर्कर ने उनका मानदेय बढ़ाने और अतिरिक्त कार्य करने पर प्रोत्साहन धनराशि देने की मांग उठाई।आंगनबाड़ी वर्कर की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय काफी कम है अन्य राज्यों की तरह यहां भी मानदेय बढ़ाया जाए। हॉट कुक्ड़ मील योजना को आंगनबाड़ी वर्कर और मातृ समिति के माध्यम से संचालित कराया जाए। अनेक वर्षों से कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर की पदोन्नति कराई जाए। सेवानिवृति होने पर आंगनबाड़ी वर्कर को एक मुश्त ग्रेच्युटी की धनराशि दिलाई जाए। आंगनबाड़ी वर्कर की मृत्यु होने पर भर्ती के समय उसके परिवार की महिला को ही प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाए। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की तरह आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भी सरकार की ओर से ड्रेस, जूते, मौजे उपलब्ध कराए जाएं।


ज्ञापन में मांग उठाई गई कि अनेक सहायिकाओं के पास आंगनबाड़ी केंद्र की वर्कर का भी अतिरिक्त चार्ज है। अतिरिक्त काम करने पर वर्कर और सहायिका को विभाग की ओर से प्रोत्साहन धनराशि दिलाई जाए। तहसील और ब्लॉक स्तर पर विभागीय बैठकों में प्रतिभाग करने के लिए जाने पर आंगनबाड़ी वर्कर को यात्रा भत्ता दिलाया जाए। बिलारी विधायक ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के अलावा आगामी प्रदेश विधानसभा के सत्र और बाल विकास समिति की बैठक में भी उठाएंगे। ज्ञापन देने वालों में शमीम सैफी, आशा राघव, नाजिया, नीरज, कुसुल लता, शहनाज, इसरत, रेशमा, रेखा, पुष्पा, गुलिस्ता, सपना, रेनू, रूखसाना, फरजाना, अंजुम, रूबीना, गुलशन, साजिदा, मंजू, ममता, रूबी, प्रेमलता, गीता, संगीता, मालती, इरम जहां आदि मुख्य थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें