बाराबंकी में सर्दी के चलते 8 से 11 जनवरी तक विद्यालय बंद, 8वीं कक्षा के लिए नया आदेश
बाराबंकी, 8 जनवरी 2025 - जिले में सर्दी और अत्यधिक ठंड की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 8 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक जनपद बाराबंकी के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियाँ बंद रहेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्दी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, इस कारण यह कदम उठाया गया है।हालाँकि, कक्षा 8 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियाँ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक जारी रहेंगी, और बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियाँ इससे मुक्त रहेंगी।यह आदेश 8 से 11 जनवरी तक प्रभावी रहेगा और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।यह आदेश आज (8 जनवरी 2025) जिलाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर से जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें