Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

परिषदीय स्कूलों में डिजिटल बदलाव अब एक क्लिक पर देखें परीक्षा परिणाम!

 परिषदीय स्कूलों में डिजिटल बदलाव अब एक क्लिक पर देखें परीक्षा परिणाम!

बिजनौर। निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूल भी हाईटेक हो रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाने के लिए आधुनिक बोर्ड, विज्ञान एवं कंप्यूटर लैब बनाई गई। अब परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। अभिभावक एवं शिक्षक कभी भी छात्र का परीक्षाफल एक क्लिक पर देख सकते हैं।जनपद में 2019 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इनमें करीब डेढ़ लाख छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 


विद्यालयों का सुंदरीकरण के साथ स्कूलों में शिक्षा का वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसलिए विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड, कंप्यूटर, गणित, साइंस लैब बनाई जा रही है।साथ ही स्कूलों में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। हर साल स्कूलों में वार्षिक और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम कार्ड तैयार किया जाता है। कई बार छात्र व परिजन की अनदेखी से रिपोर्ट कार्ड गुम हो जाता है। अब सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम का डाटा ऑनलाइन एप अपलोड किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें