गोरखपुर में बढ़ती सर्दी के कारण डीएम ने जारी किया छुट्टी का आदेश, स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन
गोरखपुर में इन दिनों बढ़ती शीतलहर और सर्दी ने छात्रों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ठंड को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। डीएम ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 से 9 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।डीएम ने कहा कि स्कूलों की छुट्टियाँ छात्रों की सेहत के मद्देनजर की गई हैं, ताकि बच्चे ठंड के कहर से सुरक्षित रह सकें। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोला जाएगा, ताकि विद्यार्थी कम सर्दी में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। यह फैसला छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए राहत का कारण बन सकता है। सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए यह आदेश लागू रहेगा, और ठंड के असर को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें