शीतलहर के कारण मुरादाबाद में 8वीं तक के विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित
मुरादाबाद: अत्यधिक शीतलहर और ठंड के चलते जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर 15 और 16 जनवरी 2025 तक जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यू.पी. बोर्ड, सी.वी.एस.ई. बोर्ड, आई.सी.एस.ई. बोर्ड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर लागू होगा। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। यह आदेश कड़ाई से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें