उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में तापमान में गिरावट
उत्तर भारत में इन दिनों मौसम ने करवट ली है। बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड में भारी बढ़ोतरी हो गई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में भी दिनभर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे शाम तक ठंड और बढ़ गई।
बीते 24 घंटों में कानपुर और फतेहपुर सबसे ठंडे रहे। इन जिलों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 5.4 और 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में भी रविवार को हल्की बौछारें पड़ीं, हालांकि ये आँकड़ों में दर्ज नहीं हो पाई। प्रयागराज में 4.8 मिमी, वाराणसी में 1.4 मिमी और सुलतानपुर, रायबरेली फुर्सतगंज में भी बारिश हुई, जिससे गलन बढ़ गई।
गोरखपुर और बस्ती मंडल में सुबह के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बरेली और मुरादाबाद में झमाझम बारिश हुई। पूर्वांचल के इलाकों में भी बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग ने बताया कि विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रह सकती है। इस दौरान ठंड और तेज हो सकती है, जिससे कई जिलों में अधिक सर्दी महसूस होगी।इन बदलते मौसम के कारण उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें