Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा: 200 केंद्रों पर 1.05 लाख छात्र, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित पहुंच

यूपी बोर्ड परीक्षा: 200 केंद्रों पर 1.05 लाख छात्र, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित पहुंच

प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2.50 लाख उत्तर पुस्तिकाएं भेजी हैं। जल्द ही 1.50 लाख उत्तर पुस्तिकाएं और भेजी जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाओं को शहर के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में सुरक्षित रखवाया गया है। जिले में इस बार 200 केंद्रों पर 1.05 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। उत्तर पुस्तिकाएं आने के बाद परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। 25 दिसंबर को प्रधानाचार्यों ने शिक्षकों की अपडेट सूची बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कराया है।डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि 2.50 लाख उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति होनी है। जिसकी तैयारी चल रही है। परीक्षा से 15 दिन पहले शिक्षकों की सूची जारी होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें