अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2025-26: ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर से 31 दिसंबर तक
बूंदी, 13 नवंबर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए महत्वाकांक्षी ‘अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’ के ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। विभाग के अनुसार 17 नवंबर 2025से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025** तय की गई है। यह योजना उन हजारों विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो उच्च शिक्षा के लिए अपने घरों से दूर विभिन्न शहरों में किराये के मकानों, पीजी या हॉस्टल में रहते हैं।
योजना का उद्देश्य
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के दौरान होने वाले आवास-सम्बंधी अतिरिक्त खर्चों से राहत उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार का मानना है कि कई मेधावी छात्र सिर्फ रहने-खाने और किराये का खर्च न उठा पाने के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। ऐसे छात्रों को सीधा वित्तीय लाभ देकर उन्हें अपनी पढ़ाई बिना रुकावट जारी रखने में मदद की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
योजना के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे।
छात्र निम्न तरीकों से आवेदन कर सकते हैं—
SSO आईडी के माध्यम से: sso.rajasthan.gov.in
SJMS पोर्टलके माध्यम से: sjms.rajasthan.gov.in
ई-मित्र कियोस्क पर जाकर भी आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदक को जनाधार कार्ड से प्रमाणीकरण करना होगा। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज जैसे—निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पिछले वर्ष की अंकतालिका, किरायानामा (यदि लागू हो) इत्यादि तैयार रखना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
छात्र/छात्रा राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
विद्यार्थी किसी नियमित पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हो।
उच्च शिक्षा के लिए अपने गृह जिले या नगर से दूर किसी अन्य स्थान पर किराये/पीजी/हॉस्टल में रह रहा हो।
विभाग द्वारा निर्धारित आय और अन्य शर्तों का पालन अनिवार्य होगा।
योजना से संबंधित सभी नियम, पात्रता, दस्तावेजों की सूची और विस्तृत दिशानिर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं।
छात्रों के लिए सुझाव
विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें। आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही जल्द आवेदन करने से अंतिम समय में होने वाली तकनीकी समस्याओं से बचा जा सकेगा। छात्रों को अपने आवेदन की रसीद और रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखने की भी सलाह दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें