डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में मंगलवार से सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जाने लगे। इसके लिए विद्यार्थियों को 20 जून तक का समय दिया गया है। परीक्षा फॉर्म सभी वर्ष के विद्यार्थियों को भरना होगा।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार की ओर से सभी कॉलेजों को भेजी सूचना में कहा गया है कि सम सेमेस्टर यूजी-पीजी के रेगुलर व कैरी ओवर परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म ईआरपी के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कॉलेज द्वारा अपने विद्यार्थियों की अटेंडेंस एएमएस पर अपलोड नहीं की गई है तो ऐसे विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए यूजी-पीजी विद्यार्थियों को इससे सूचित करते हुए उनका परीक्षा फार्म निर्धारित समय पर भरना सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर और विद्यार्थियों के स्तर पर भी परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। विवि ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन की कवायद कर रहा है। परीक्षा कबसे होगी, इसकी जानकारी जल्द दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सत्र 2020-21 में सेमेस्टर परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले विद्यार्थियों से भी 16 जून तक ई-मेल पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।कॉलेज लें नियमित क्लास, विवि का सख्त निर्देश
एकेटीयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कुछ कॉलेजों में क्लास न चलने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। प्रो. पाठक ने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों की नियमित ऑनलाइन क्लास आयोजित कराकर उनका कोर्स पूरा किया जाए। ऑनलाइन क्लास की उपस्थिति विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एएमएस पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिन विद्यार्थियों की क्लास नहीं हुई हैं। उनकी अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें