Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 14 जून 2021

सीबीएसई के साथ एमपी बोर्ड भी 12वीं स्टूडेंट्स के लिए जारी कर सकता है रिजल्ट फॉर्मूला



सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए मार्किंग नीति का ऐलान एक-दो दिन में होने की संभावना है। इसी के साथ ही एमपी बोर्ड भी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट फॉर्मूला जारी कर सकता है। 4 जून को सीबीएसई ने असेसमेंट क्राइटेरिया तय करने के लिए एक हाईलेवल समितिक का गठन किया था जिसे 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देनी थी। यानी 14 जून को या इसके बाद रिपोर्ट देनी थी। उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट सीबीएसई को जल्द ही मिल जाएगी और 12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट का फॉर्मूला घोषित किया जाएगा।

चूंकि सीबीएसई की ओर से 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के बाद सेंट्रल बोर्डों के इस फैसले का कई स्टेट बोर्डों ने भी अनुशरण किया है। ऐसे में एमपी बोर्ड समेत अन्य स्टेट बोर्ड भी सीबीएसई की नीति के आधार पर 12वीं रिजल्ट के बारे में फैसला ले सकते हैं।सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मार्क्स जमा करने की अंतिम तिथि को 11 जून से बढ़ाकर 28 जून कर दिया है। उम्मीद है कि सीबीएसई जून अंत तक मार्किंग पॉलिसी को फाइनलाइज कर जुलाई में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी कर देगा।

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 और एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 को इस साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। हर वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।  पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। 15 में से 5 गुना जिले के थे। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 68.81ः विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें