SSC GD Constable Notification 2021 : कोरोना (Covid-19) के घटते मामलों के कारण उम्मीद की जा रही है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी हो सकता है। लेकिन एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच उम्मीदवार इसकी आयु सीमा बढ़ाने की मांग करने लगे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि नोटिफिकेशन मार्च में जारी होने वाला था।
लेकिन इसके बाद तीन महीनों के दौरान इसे दो बार स्थगित किया जा चुका है। इस अवधि में हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी आयु अधिकतम सीमा 23 वर्ष को पार कर गई है। अब इन उम्मीदवारों को चिंता है कि वह एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होंगे या नहीं। और इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले सालों की जीडी कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट बहुत देरी से जारी हुए हैं। ऐसे में उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए।
सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं वह आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं हालांकि आयु सीमा बढ़ने की उम्मीद बहुत कम है। कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल में कई भर्ती नोटिफिकेशन लेट हुए हैं और अभ्यर्थियों की तैयारियां प्रभावित हुई है।
लेकिन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी भर्तियों की आयु सीमा नहीं बढ़ाई है। एसएससी जीडी 2018 के अभ्यर्थी नाराज एसएससी जीडी 2018 की भर्ती के मेडिकल चरण में पास अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियुक्ति दी जाए। उनकी मांग है कि सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें