2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड को तकरीबन साढ़े तीन हजार सुझाव मिले हैं। बोर्ड ने कोरोना के कारण निरस्त परीक्षाओं के रिजल्ट का फॉर्मूला निर्धारित करने के लिए सभी हितधारकों (छात्र, अभिभावक, शिक्षक एवं प्रधानाचार्य) से गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक सुझाव मांगे थे।
इन सुझावों को आगामी बैठक में शासन के विचाराधीन प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले 5 जून को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने सभी 75 जिलों के एक-एक ख्यातिप्राप्त राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-अभिभावक संघ के एक पदाधिकारी से 7 जून तक सुझाव मांगे थे। उस समय 580 सुझाव मिले थे। 7 जून को अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन्हें रखा गया। जिसमें यह तय हुआ कि सभी हितधारकों से भी सुझाव लिए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें