Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 जून 2021

Jobs की मांग पर ट्विटर पर अभियान: युवाओं ने ट्रेंड कराया रोजगार का मुद्दा, चार लाख से अधिक ट्वीट्स

 


Jobs की मांग पर ट्विटर पर अभियान: युवाओं ने ट्रेंड कराया रोजगार का मुद्दा, चार लाख से अधिक ट्वीट्स

झारखंड में रोजगार के मुद्दे पर साइबर स्पेस में जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के युवाओं द्वारा ट्विटर पर चलाए जा रहे रोजगार संबंधी अभियान में सोमवार को सवा चार लाख से अधिक ट्वीट किए गए। पूरा मुद्दा ट्विटर पर दिनभर ट्रेंड करता रहा। जानकारी के मुताबिक, युवा राजनीतिक दलों से इतर व पार्टी लाइन से हटकर ट्वीटर पर आंदोलन चला रहे हैं।

 एग्जाम फाइटर्स, युनाइटेड झारखंड समेत कई ट्वीटर हैंडलर से सोमवार को हैशटैग झारखंडी युवा मांगे रोजगार चलाया गया। अभियान के शुरुआती तीन घंटे में ही तीन लाख से अधिक ट्वीट युवाओं ने किए थे। सोमवार को सुबह 11 बजे से ट्वीटर पर हैशटैग चलाया गया था। इसे बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया।

क्या है आंदोलन

युवाओं द्वारा राज्य में नियुक्ति वर्ष 2021 का अंतिम संस्कार नाम से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलनकर्ता युवा पहले ट्वीट के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। चरणबद्ध तरीके से यह आंदोलन 3 जुलाई तक चलेगा। साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर आंदोलन कर रहे युवा इस दौरान कई तरह के कार्टून व मीम्स बनाकर भी अपनी बात रख रहे हैं। ट्वीट्स के जरिए बहाली निकालने की मांग सरकार से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें