मृत कार्मिकों के आश्रितों को बराबर मिलेगी राशि, 50 लाख की सहायता सभी आश्रितों में बराबर-बराबर बांटी जाएगी
लखनऊ : कोरोना महामारी की रोकथाम, उपचार और उससे बचाव में लगे कार्मिकों की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर अब उनके सभी आश्रितों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि बराबर बांटकर दी जाएगी। यानी जितने आश्रित कार्मिक की सेवा पुस्तिका में दर्ज होंगे, उन सभी को बराबर-बराबर धनराशि दी जाएगी। सरकार ने 50 लाख रुपये की सहायता देने की व्यवस्था वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी लागू कर दी है। राजस्व विभाग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें